वेदांता फाउंडेशन ने खोला एडवांस कंप्यूटर कोचिंग सेंटर-विज्ञापन
पटना. वेदांता फाउंडेशन ने पटना में एडवांस कंप्यूटर सेंटर खोला है. सेंटर का उद्घाटन विधायक उषा विद्यार्थी ने किया. फाउंडेशन के फाउंडर डीपी अग्रवाल ने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से बिहार के गरीब और महत्वाकांक्षी युवाओं को जावा, सी/सी प्लस प्लस, वेब डिजाइनिंग में एडवांस कोर्स और कई अन्य कोर्स का प्रशिक्षण दिया […]
पटना. वेदांता फाउंडेशन ने पटना में एडवांस कंप्यूटर सेंटर खोला है. सेंटर का उद्घाटन विधायक उषा विद्यार्थी ने किया. फाउंडेशन के फाउंडर डीपी अग्रवाल ने बताया कि इस सेंटर के माध्यम से बिहार के गरीब और महत्वाकांक्षी युवाओं को जावा, सी/सी प्लस प्लस, वेब डिजाइनिंग में एडवांस कोर्स और कई अन्य कोर्स का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मालूम हो कि वेदांता फाउंडेशन वेदांता रिसोर्सेस पीएल की फुली फंडेड चैरिटेबल ट्रस्ट है.