लेवी के लिए चिपकाया गया नक्सली परचा
शेखपुरा. टाउन थाना क्षेत्र के पैन गांव में आधा दर्जन ग्रामीणों से लेवी की राशि वसूले जाने को लेकर परचा चिपकाया गया है. इस मामले की सूचना मिलते ही एसपी धीरज कुमार के निर्देश पर टाउन थाने की विशेष टीम ने घटनास्थल से परचा जब्त कर छानबीन शुरू कर दी. एसपी ने इसे प्रथमदृष्टया शरारती […]
शेखपुरा. टाउन थाना क्षेत्र के पैन गांव में आधा दर्जन ग्रामीणों से लेवी की राशि वसूले जाने को लेकर परचा चिपकाया गया है. इस मामले की सूचना मिलते ही एसपी धीरज कुमार के निर्देश पर टाउन थाने की विशेष टीम ने घटनास्थल से परचा जब्त कर छानबीन शुरू कर दी. एसपी ने इसे प्रथमदृष्टया शरारती तत्वों की करतूत की आशंका जतायी है, परंतु नक्सली करतूत की पहलुओं की भी गंभीरता से जांच की जा रही है.