राजकीय समारोह के रूप में मनेगी रामाश्रय प्रसाद सिंह की जयंती
प्रतिमा का भी सीएम ने किया अनावरणपटना. पूर्व मंत्री रामाश्रय प्रसाद की जयंती अगले साल से राजकीय समारोह के रूप में मनायी जायेगी. यह घोषणा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की. उन्होंने कंकड़बाग पार्क का नामकरण और उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके वैचारिक आदर्श व किये गये काम […]
प्रतिमा का भी सीएम ने किया अनावरणपटना. पूर्व मंत्री रामाश्रय प्रसाद की जयंती अगले साल से राजकीय समारोह के रूप में मनायी जायेगी. यह घोषणा मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की. उन्होंने कंकड़बाग पार्क का नामकरण और उनकी आदमकद प्रतिमा का अनावरण भी किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके वैचारिक आदर्श व किये गये काम रास्ता दिखाने का काम करते हैं. सीएम ने कहा कि उनके पिता के बाद राजनीति में जिन दो व्यक्ति उनके प्रेरणास्रोत हैं, उनमें एक रामाश्रय बाबू थे. मुख्यमंत्री ने पार्क में लाइट, सफाई और सभी प्रकार की व्यवस्था किये जाने की घोषणा भी की. समारोह में मंत्री जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री अनिल कुमार, रण विजय सिंह, अरुण कुमार सिन्हा, पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा, बीपीएससी के सदस्य राम किशोर सिंह, रामाश्रय प्रसाद सिंह के बेटे राजीव निरंजन समेत अन्य मौजूद थे.