इंदिरा यूथ यात्रा ने राजेश को बनाया एंबेसडर
फोटो ( पटना में है/ अजय सर का रिक्वेस्ट है)पटना. इंदिरा यूथ यात्रा ने सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह को पटना के यूथ का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इंदिरा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट की चेयर पर्सन डॉ सरिता शंकर ने यह सम्मान गुरुवार को एक कार्यक्र म में दिया. यह संस्था सूचना तकनीक का युवाओं पर पड़नेवाले […]
फोटो ( पटना में है/ अजय सर का रिक्वेस्ट है)पटना. इंदिरा यूथ यात्रा ने सामाजिक कार्यकर्ता राजेश सिंह को पटना के यूथ का ब्रांड एंबेसडर बनाया है. इंदिरा ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूट की चेयर पर्सन डॉ सरिता शंकर ने यह सम्मान गुरुवार को एक कार्यक्र म में दिया. यह संस्था सूचना तकनीक का युवाओं पर पड़नेवाले प्रभाव का अध्ययन करती है. कार्यक्रम मंे डॉ अजय कुमार, डॉ अमूल्य कुमार सिंह, फैशन डिजाइनर नितिन चंद्रा और संस्था के डायरेक्टर संतोष कुमार सहित शहर के करीब डेढ़ हजार युवा शामिल थे.