किसान अधिकार के लिए करेंगे देशव्यापी आंदोलन

पटना. किसान मजदूर स्वराज गंठबंधन की ओर से शुक्रवार को कारगिल चौक पर किसानों ने धरना दिया. धरना को संबोधित कर रहे संघ के निदेशक प्रदीप प्रियदर्शी ने बताया कि 70 फीसदी किसान भूमिहीन है. गरीबी व भूखमरी के शिकार किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. कृषि कार्यों में लागत बढ़ने व श्रम मूल्य घटने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 11:02 PM

पटना. किसान मजदूर स्वराज गंठबंधन की ओर से शुक्रवार को कारगिल चौक पर किसानों ने धरना दिया. धरना को संबोधित कर रहे संघ के निदेशक प्रदीप प्रियदर्शी ने बताया कि 70 फीसदी किसान भूमिहीन है. गरीबी व भूखमरी के शिकार किसान आत्महत्या करने को मजबूर हैं. कृषि कार्यों में लागत बढ़ने व श्रम मूल्य घटने से किसान कर्जदार हो रहे हैं. ऐसे में एक जनवरी को भारत सरकार द्वारा जारी भूमि अधिग्रहण अध्यादेश लोकतंत्र को कमजोर करने की नीति है. जब तक सरकार भूमिहीन किसानों के हित में निर्णय नहीं लेगी, तब तक संघ द्वारा देशव्यापी आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को देश भर के किसान आवास भूमि अधिग्रहण कानून बनाने के मांग को लेकर दिल्ली के पार्लियामेंट का घेराव करेंगे.

Next Article

Exit mobile version