एक मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे संविदा पर बहाल डॉक्टर
पटना. प्रदेश के सभी संविदा पर बहाल डॉक्टर एक मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. बिहार राज्य कॉन्ट्रेक्ट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमिताभ ने बताया कि पिछले 25 सालों से बिहार में जनरल डॉक्टर ऑफिसर्स की भरती नहीं हुई है, वहीं जो डॉक्टर काम कर रहे हैं उनको भी परमानेंट नहीं किया गया […]
पटना. प्रदेश के सभी संविदा पर बहाल डॉक्टर एक मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. बिहार राज्य कॉन्ट्रेक्ट डॉक्टर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमिताभ ने बताया कि पिछले 25 सालों से बिहार में जनरल डॉक्टर ऑफिसर्स की भरती नहीं हुई है, वहीं जो डॉक्टर काम कर रहे हैं उनको भी परमानेंट नहीं किया गया है. डॉक्टरों की सुविधा के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है. डॉ अमिताभ ने कहा कि संविदा डॉक्टरों को महज 41 हजार रुपये दिये जा रहे हैं, जो सरकारी डॉक्टर की तुलना में काफी कम है. इसके अलावा 2013 में इंटरव्यू लेकर परमानेंट करने का नियम बनाया गया था, लेकिन सरकार की ओर से कोई पहल नहीं किया गया. इसी को देखते हुए एसोसिएशन ने प्रदेश स्तर पर हड़ताल करने का निर्णय लिया है.