अगर गलत नहीं किया, तो कभी माफी मत मांगो….,सं

— नगर आयुक्त ने फेसबुक के जरिये रखी अपनी भावनाएं संवाददाता,पटनाशुक्रवार को हाइकोर्ट से निलंबन पर लगी रोक हटने के बाद नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने मोबाइल बंद कर भले ही दूरी बना ली हो, लेकिन फेसबुक के सहारे उन्होंने अपनी भावनाएं रखी. गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनकी ही एक उक्ति को पोस्ट करते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2015 11:02 PM

— नगर आयुक्त ने फेसबुक के जरिये रखी अपनी भावनाएं संवाददाता,पटनाशुक्रवार को हाइकोर्ट से निलंबन पर लगी रोक हटने के बाद नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने मोबाइल बंद कर भले ही दूरी बना ली हो, लेकिन फेसबुक के सहारे उन्होंने अपनी भावनाएं रखी. गांधी जी की पुण्यतिथि पर उनकी ही एक उक्ति को पोस्ट करते हुए उन्होंने अपने आपको सही बताने की कोशिश की है. उक्ति का सार है कि अगर तुमने गलत नहीं किया,तो कभी माफी मत मांगो,चाहे स्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हो. उनका यह पोस्ट हाइकोर्ट के निर्णय आने के 14 घंटे पहले यानी गुरुवार की देर रात करीब 12 बजे लिखा गया है.’ उक्ति है कि जब तुम सच का साथ दोगे,तब कई लोग खास कर अज्ञानी तुम्हें दंडित करना चाहेंगे. यदि तुम सही हो और तुम जानते हो कि तुमने गलत नहीं किया, तो कभी माफी मत मांगों. चाहे स्थितियां कितनी भी विपरीत क्यों न हो. सच्चाई की राह में तुम अकेले ही क्यों नहीं हो,क्योंकि सच्चाई-सच्चाई ही रहेगी. उनके पोस्ट को 50 से अधिक लोगों ने लाइक किया है जबकि 19 लोगों ने शेयर भी किया.गौरतलब है कि हाइकोर्ट में निलंबन का मामला आने के बाद कुलदीप नारायण सामने आ कर जवाब देने के बजाय फेसबुक पर ही अपनी भावनाएं शेयर कर रहे हैं. इससे पहले उन्होंने 28 जनवरी को एक अंग्रेजी अखबार का लिंक शेयर किया था जिसका शीर्षक है नारायण फॉल विक्टिम टू करप्ट क्रिमिनल लॉबी . इसके पहले उन्होंने 18 जनवरी को विलियम वर्डस वर्थ की एक कविता ‘द चाइल्ड इज फादर ऑफ द मैन ‘ की कुछ पंक्तियां शेयर की. 11 जनवरी को उन्होंने एक कविता पोस्ट की थी,जिसमें कहा गया था कि ‘कागज के लिबास वालों से कह दो संभल कर रहें, अगर बारिश हो गयी, तो खुद को कहां छुपायेंगे.’

Next Article

Exit mobile version