आइआइएचएमआर से पढ़ाई करनेवाले को मिली बेहतर नौकरी
पटना. दिल्ली के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च (आइआइएचएमआर) से पढ़ाई करनेवाले अब तक दो हजार से अधिक पूर्ववर्ती छात्र देश-विदेश के निजी व सरकारी हेल्थ सेक्टरों में काम कर रहे हैं. बिहार में भी इससे जुड़े दर्जनों छात्र हेल्थ सेक्टर में अपनी सेवा दे रहे हैं. ये बातें गुरुवार को होटल चाणक्या में […]
पटना. दिल्ली के इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ मैनेजमेंट रिसर्च (आइआइएचएमआर) से पढ़ाई करनेवाले अब तक दो हजार से अधिक पूर्ववर्ती छात्र देश-विदेश के निजी व सरकारी हेल्थ सेक्टरों में काम कर रहे हैं. बिहार में भी इससे जुड़े दर्जनों छात्र हेल्थ सेक्टर में अपनी सेवा दे रहे हैं. ये बातें गुरुवार को होटल चाणक्या में आयोजित प्रेस वार्ता में आइआइएचएमआर दिल्ली के निदेशक डॉ लखविंदर पी सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि आइआइएचएमआर हॉस्पिटल, हेल्थ आइटी मैनेजमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ हॉस्पिटल एवं हेल्थ मैनेजमेंट में दो साल का फुलटाइम पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम कराता है. इसके लिए आवेदन करने की तारीख 30 जून है. इस प्रोग्राम को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद मानव संसाधन विकास मंत्रालय और भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है.