रैक्सीन व फोम के गोदाम में आग से लाखों की संपत्ति खाक

संवाददाता, पटना सिटीअगमकुआं थाने के भागवत मिलन मंदिर रोड में शुक्रवार की देर रात रैक्सीन व फोम के गोदाम में आग लग गयी. इस कारण लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण घटना हुई. रैक्सीन व फोम के कारण आग तुरंत ही फैल गयी. फायर ब्रिगेड की दो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 1:02 AM

संवाददाता, पटना सिटीअगमकुआं थाने के भागवत मिलन मंदिर रोड में शुक्रवार की देर रात रैक्सीन व फोम के गोदाम में आग लग गयी. इस कारण लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. बताया जाता है कि शॉर्ट सर्किट के कारण घटना हुई. रैक्सीन व फोम के कारण आग तुरंत ही फैल गयी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची, लेकिन सब कुछ राख हो चुका था. हालांकि अगल-बगल के घर को जलने से बचाया जा सका. गोदाम व्यवसायी विष्णु अग्रवाल का है.

Next Article

Exit mobile version