बोरिंग फेल, हाहाकार
पटना सिटी: जजर्र व पुराने हो चुके जलापूर्ति पंप चालू होने के बाद भी लोगों की प्यास बुझाने में सक्षम नहीं हैं. यह स्थिति है वार्ड नंबर 57 में स्थित महाराजगंज पुलिस चौकी जलापूर्ति पंप की. दरअसल बोरिंग पंप पांच से दस फुट नीचे धंस गया है. इस कारण बालू व मिट्टी आ रहा है. […]
पटना सिटी: जजर्र व पुराने हो चुके जलापूर्ति पंप चालू होने के बाद भी लोगों की प्यास बुझाने में सक्षम नहीं हैं. यह स्थिति है वार्ड नंबर 57 में स्थित महाराजगंज पुलिस चौकी जलापूर्ति पंप की. दरअसल बोरिंग पंप पांच से दस फुट नीचे धंस गया है. इस कारण बालू व मिट्टी आ रहा है. ऐसे में लोगों को दूषित व गंदा पानी मिलने के कारण प्यास नहीं बुझ नहीं पा रही है.
इन मुहल्लों में संकट
विभाग द्वारा जलापूर्ति पाइप साफ कराने के बाद भी बोरिंग से दूषित पानी की आपूर्ति होने की स्थिति में एक दर्जन मुहल्लों में संकट कायम है. यह स्थिति तुलसी मंडी, गरहापर, खिरनी तल, बम पुलिस गली, ब्रह्म स्थान, दादर मंडी, सादिकपुर, नीम की भट्ठी, मिरचईया टोला, अगमकुआं व स्टेशन रोड समेत अन्य मुहल्लों की है. इन मुहल्लों में रहनेवाले लोग पीने के पानी के लिए इधर-उधर चक्कर काट रहे हैं.
नयी बोरिंग की अनुंशसा
जल पर्षद के सहायक अभियंता विनोद कुमार तिवारी ने बताया कि जजर्र हो चुकी बोरिंग के स्थान पर नयी बोरिंग कराने की अनुंशसा की गयी है. स्वीकृति मिलने के बाद नयी बोरिंग करायी जायेगी. इधर, शुक्रवार को संकट ङोल रहे लोगों ने पथ निर्माण विभाग, लोक निर्माण विभाग के कार्यालय या फिर बिस्कोमान के बगल में खाली जमीन पर नयी बोरिंग कराने की मांग के साथ ज्ञापन नगर आयुक्त पटना नगर निगम, महापौर अफजल इमाम व उपमहापौर रूप नारायण मेहता को सौंपा है. ज्ञापन सौंपनेवालों में गोपीकृष्ण कुशवाहा, दीनानाथ मेहता, देव कमार मेहता, विकास कुमार गुप्ता आदि शामिल थे. इन लोगों ने ज्ञापन की प्रतिलिपि उच्चाधिकारियों को भी सौंपने की बात कही है.