पटना़ बेगूसराय के मंसूरचक के एनएन सिन्हा प्लस टू विद्यालय में बुधवार को दो दिवसीय बिहार की पारंपरिक कुश्ती ”मल्लयुद्ध” का उद्घाटन हुआ़ खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने दीप प्रज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया़ इस प्रतियोगिता के लिए 407 पहलवान ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. जिसमें से 190 पुरुष और 46 महिला पहलवानों का चयन हुआ. पुरुष पहलवान 60-70 किलो, 70-80 किलो, 80-90 किलो और 90 किलो से अधिक में और महिला पहलवान 50-55 किलो, 57-62 किलो और 60 किलो से अधिक भार में प्रतिस्पर्धा करेंगे. हर भार वर्ग में प्रथम स्थान पर रहने वाले पहलवान को एक लाख, द्वितीय स्थान लाने वाले को 50 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 25 हजार का नकद इनाम दिया जायेगा. प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ पहलवान को चांदी का गदा दिया जायेगा़ इस बार कुल 12.5 लाख रुपये की राशि इनाम के रूप में दी जायेगी़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है