Patna : चोरी का सामान फर्जी कागजात बना कर ओएलएक्स पर बेचते थे, तीन गिरफ्तार

बुद्धा कॉलोनी थाने की पुलिस ने एक नाबालिग समेत तीन चारों को गिरफ्तार किया है, जबकि कोतवाली थाने की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के सरगना को पकड़ा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 10, 2024 1:37 AM

संवाददाता, पटना : बुद्धा कॉलोनी और कोतवाली थाने की पुलिस ने रविवार की देर रात संयुक्त रूप से अभियान चला मोबाइल चोर और बाइक चोर गिरोह खुलासा. इस संबंध में कोतवाली डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर कृष्ण मुरारी प्रसाद ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बुद्धा कॉलोनी की पुलिस ने तीन चारों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक नाबालिग, न्यू जक्कनपुर का गोलू कुमार और नागेश्वर कॉलोनी का गौरव कुमार शामिल है. इनके पास से दो मोबाइल और टैब बरामद हुए हैं. वहीं, कोतवाली थाने की पुलिस ने गर्दनीबाग के सन्नी कुमार को गिरफ्तार किया है. सन्नी बाइक चोर का सरगना है और इसके पास से मास्टर की और दो बाइक बरामद हुई हैं.

कर्ज चुकाने के लिए शुरू की चोरी :

जानकारी के अनुसार ये तीनों चोर पटना में रहकर पढ़ाई करते हैं. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर गेम खेलते थे. गेम की लत ऐसी लगी कि उन पर का काफी कर्ज हो गया जिसे चुकाने के लिए तीनों चोरी करने की प्लानिंग की. इसके लिए तीनों पहले मोहल्ले-मोहल्ले में हॉस्टल में कमरा लेने के बहाने जाते थे. इसी दौरान किसी का मोबाइल, लैपटॉप या फिर अन्य सामान चोरी कर निकल जाते थे और फिर उस सामान को आधे से भी कम दाम में दुकानदार को सेल कर देते थे. डीएसपी ने बताया कि ये सभी मोबाइल समेत अन्य सामान को दुकानदार को आधे से कम दाम में बेच देते थे. इसके बाद दुकानदार पहले सभी का फर्जी बिल और कागजात तैयार कर मोबाइल को ओएलएक्स पर और लैपटॉप या टैब का सीधे डील करता था. डीएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऑनलाइन सेकेंड हैंड सामान लेने से पहले उसकी जांच -पड़ताल कर लें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version