संवाददाता, पटना
डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने शनिवार को पैक्स निर्वाचन को लेकर समीक्षा बैठक की. डीएम ने कहा कि निर्वाचन के लिए 12 कोषांग सतत क्रियाशील हैं. पटना जिले में कुल 227 पैक्स के निर्वाचन के लिए तीन चरणों में कार्यक्रम निर्धारित किया गया है. 80 पैक्स में 26 नवंबर को, 80 पैक्स में 29 नवंबर को और 67 पैक्स में 03 दिसंबर को मतदान होना है. निर्वाचन के लिए लगभग 609 मतदान केंद्र हैं और 3,57,260 मतदाता हैं. तीनों दिन के निर्वाचन की मतगणना मतदान के तुरंत बाद शुरू हो जायेगी और आवश्यकता अनुसार अगले दिन तक चलेगी. सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को मतदान केद्रों और मतगणना केंद्रों की जांच कर अविलंब प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि पैक्स निर्वाचन के सुचारू रूप से संचालन के लिए सभी कोषांगों के लिए वरीय नोडल पदाधिकारियों व नोडल पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. साथ ही उनके दायित्वों का भी निर्धारण किया गया है. मालूम हो कि जिलाधिकारी द्वारा पैक्स चुनाव में होने वाले व्यय, सामग्रियों के दर निर्धारण, एजेंसियों के चयन, मतपत्रों के मुद्रण के लिए दर का निर्धारण व प्रिंटिंग प्रेस के चयन आदि कार्य के लिए 11-सदस्यीय जिला क्रय समिति का गठन किया गया है. यह समिति व्यय संबंधी सभी कार्य करेगी. कोषांगों और इनके वरीय नोडल पदाधिकारी 1.कार्मिक कोषांग- अपर समाहर्ता, विभागीय जांच
2.वाहन कोषांग- अपर समाहर्ता
3.प्रशिक्षण कोषांग- एडीएम, आपदा प्रबंधन
4.सामग्री कोषांग- एडीएम, आपूर्ति
5.आदर्श आचार संहिता कोषांग- एडीएम, विधि-व्यवस्था
6.व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग- अपर समाहर्ता
7.प्रेक्षक एवं प्रोटोकॉल कोषांग- एडीएम (सामान्य)
8.विधि-व्यवस्था-सह-संचार व्यवस्था कोषांग- एडीएम , विधि-व्यवस्था
9.मीडिया एवं आइइसी कोषांग- अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम
10. हेल्पलाइन-सह-नियंत्रण कक्ष कोषांग- अपर समाहर्ता
11. मतपत्र-सह-मतपेटिका कोषांग- विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन
12. वज्रगृह-सह-मतगणना कोषांग- विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है