7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘महारथी’ अवार्ड से सम्मानित किये गये बिहार के तीन स्टार्टअप

बिहार के तीन स्टार्टअप को ‘महारथी’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. नयी दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित प्रतिष्ठित स्टार्टअप महाकुंभ कार्यक्रम में तीन स्टार्टअप ईवाय डेल्टा, लेडी फेयर और भोजपत्ता का चयन इस अवार्ड के लिए किया गया है.

संवाददाता,पटना बिहार के तीन स्टार्टअप को ‘महारथी’ अवार्ड से सम्मानित किया गया है. नयी दिल्ली के भारत मंडपम में केंद्र सरकार की तरफ से आयोजित प्रतिष्ठित स्टार्टअप महाकुंभ कार्यक्रम में तीन स्टार्टअप ईवाय डेल्टा, लेडी फेयर और भोजपत्ता का चयन इस अवार्ड के लिए किया गया है.चयनित स्टार्टअप को एक-एक लाख रुपये नकद दिये गये. लेडी फेयर ब्यूटी कंसेप्ट्स प्राइवेट लिमिटेड को खासतौर के सौंदर्य आधारित व्यवसाय स्थापित करने के कारण चयनित किया गया है. इस कंपनी का लोकप्रिय नाम लेडीफेयर है. इसे सीधे उपभोक्ता श्रेणी यानी डायरेक्ट टू कंज्यूमर श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है. इस कंपनी की स्थापना ऋषि रंजन कुमार ने 2019 में की है. वह सीतामढ़ी जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने इस कंपनी की स्थापना यह सोच कर की थी कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को उनके घर पर ही सैलून वाली सभी सुविधाएं मिल सके. लेडीफेयर का सालाना टर्नओवर 2024-25 में बढ़कर 36 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है. अभी 150 से अधिक महिलाएं को इसके जरिए नियमित रोजगार मिल रहा है.भोजपत्ता एक कृषि आधारित स्टार्टअप है. इसकी कंपनी का नाम भोजपत्ता एग्रीप्रिन्यूर प्राइवेट लिमिटेड महज चार लाख रुपये की शुरुआती मदद से शुरू हुआ स्टार्टअप है. इसे आज राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली और स्टार्टअप के महाकुंभ में महारथी अवार्ड से नवाजा गया. इसकी स्थापना 2021 में की गयी थी. यह एक ऐसा इनोवेटिक स्टार्टअप है, जो अपने शून्य कार्बन उत्सर्जन वाले सोलर ड्रायर की मदद से फसलों की कटनी के बाद होने वाले नुकसान को काफी कम कर देता है. भोजपत्ता का सालाना टर्नओवर 2024-25 में बढ़कर 89 लाख हो गया है. यह 14 लोगों के समुह को नियमित रोजगार प्रदान कर रहा है. ईवाय डेल्टा बिहार आधारित तकनीक आधारित स्टार्टअप है, जिसे स्टार्टअप महाकुंभ में महारथी अवार्ड से नवाजा गया है. इसे रक्षा और स्पेस श्रेणी में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए यह सम्मान दिया गया है.यह स्टार्टअप मुख्य रूप से नेक्सट जेनरेशन इलेक्ट्रिक मोटर तकनीक को तैयार करने में अपने नवाचार के लिए खासतौर से जाना जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel