संवाददाता, पटना बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने बुधवार को जेइ नियुक्ति परीक्षा 2019 के 30 लंबित रिजल्ट को प्रकाशित कर दिया. विदित हो कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश से इन रिक्तियों पर चयन को लंबित रखा गया था. इनमें सिविल 26, विद्युत तीन और मेकैनिकल की एक रिक्ति है, जिन पर चयन किया गया है. आयोग की वेबसाइट पर रिजल्ट को अपलोड कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है