Patna News : चप्पे-चप्पे पर पुलिस ने की नाकाबंदी, ‘चक्रा’ से पहचान के बाद 30 शातिर गिरफ्तार
शहर में बुधवार को चलाये गये चेकिंग अभियान में 30 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें कई लोग हत्या के प्रयास, हत्या मामले समेत अन्य घटनाओं में फरार चल रहे थे.
संवाददाता, पटना: शहर के चप्पे-चप्पे पर नाकाबंदी कर पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान चलाया. बुधवार की सुबह सात से नौ बजे तक चलाये गये चेकिंग अभियान में 30 से अधिक लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें कई लोग हत्या के प्रयास, हत्या मामले समेत अन्य घटनाओं में फरार चल रहे थे. अटल पथ, मरीन ड्राइव, गांधी मैदान, कंकड़बाग, बोरिंग रोड, कोतवाली, स्टेशन रोड और बाइपास समेत अन्य इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल व स्थानीय थाना की पुलिस के साथ अधिकारी सड़क पर उतरे दिखे. एक-एक वाहन को रोक कर सघन जांच की गयी. गाड़ी के कागजात की जांच के बाद उनकी तस्वीर लेकर चक्रा एप पर डाला गया. संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया गया. वहीं गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के चितकोहरा गोलंबर के समीप गर्दनीबाग थाने की पुलिस को विशेष वाहन चेकिंग अभियान के तहत एक बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस ने एक बाइक पर सवार दो युवकों को देखा और रुकने का इशारा किया. लेकिन बाइक सवार युवक पुलिस को देख भागने लगे. तब पुलिस ने बाइक सवार दोनों युवकों को खदेड़ कर पकड़ा और पकड़ने के बाद दोनों की तलाशी ली, जिसमें युवकों के पास से भारी मात्रा में लगभग 528 पुड़िया स्मैक बरामद किया. दोनों के पास से मोबाइल और बाइक भी जब्त की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है