प्रतिमाह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 300 मरीजों का होगा इलाज
दो अक्तूबर तक 80 प्रतिशत दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दिया गया निर्देश— योग सत्र भी बढ़ाए जायेंगे, जिलों में स्थानीय स्तर पर भी नियुक्त हो सकेंगे योग शिक्षक
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 1800 मरीजों का ओपीडी में होगा इलाज — दो अक्तूबर तक 80 प्रतिशत दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का दिया गया निर्देश — योग सत्र भी बढ़ाए जायेंगे, जिलों में स्थानीय स्तर पर भी नियुक्त हो सकेंगे योग शिक्षक संवाददाता, पटना राज्य में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में प्रतिमाह 300 और अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 1800 मरीजों का ओपीडी में इलाज होगा. इसके साथ ही दो अक्तूबर यानी गांधी जयंती तक सभी जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 80 प्रतिशत दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. जिन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के पास अपना भवन नहीं है, उन्हें दवा के रखरखाव के लिए वहां उन्हें एक आलमारी रखने को कहा गया, ताकि दवाओं को सुव्यवस्थित रखा जा सके. यह निर्देश राज्य स्वास्थ्य समिति में जुलाई के अंतिम हफ्ते हुई उच्चस्तरीय बैठक के दौरान दिया गया. राज्य के पांच जिले ऐसे हैं , जहां ओपीडी के दौरान मरीजों का आगमन सबसे ज्यादा है, इनमें गया, बक्सर, भोजपुर, नवादा एवं दरभंगा जिले शामिल हैं. वहीं प्रत्येक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर 12 प्रकार के रैपिड डायग्नोस्टिक किट भी रखने को कहा गया है. योग सत्रों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कम योग प्रशिक्षकों वाले जिलों को स्थानीय स्तर पर योग शिक्षक नियुक्त करने का निर्देश दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है