कैंपस : मगध महिला कॉलेज में हॉस्टल के लिए 300, तो पटना वीमेंस कॉलेज में 50 सीटें

इस बार पटना वीमेंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज. जेडी वीमेंस कॉलेज और श्रीअरविंद महिला कॉलेज में छात्राओं को हॉस्टल में रूम एलॉट किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 6:12 PM

संवाददाता, पटना पीपीयू और पीयू के अंतर्गत आने वाले महिला कॉलेजों में नये सत्र को लेकर आवेदन भरे जा रहे हैं. इस बार पटना वीमेंस कॉलेज, मगध महिला कॉलेज. जेडी वीमेंस कॉलेज और श्रीअरविंद महिला कॉलेज में छात्राओं को हॉस्टल में रूम एलॉट किया जायेगा. इन कॉलेजों में हर साल हजारों की संख्या में छात्राएं नामांकन लेती हैं. इनमें से कई दूर दराज के इलाके की रहने वाली होती हैं. ऐसे में छात्राएं कॉलेज के हॉस्टल के लिए आवेदन करती हैं. पटना वीमेंस कॉलेज की हॉस्टल इंचार्ज ने कहा कि नामांकन के साथ ही छात्राएं कॉलेज के रिसेप्शन एरिया से हॉस्टल फॉर्म लेकर भर सकेंगी. नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद हॉस्टल के लिए चयनित छात्राओं की सूची जारी की जायेगी, जिसमें उन्हें दिये गये समय में अपना नामांकन लेना होगा. इस बार हॉस्टल में 50 सीटें हैं. मगध महिला कॉलेज की प्राचार्या प्रो नमिता कुमारी ने कहा कि पटना विवि की ओर से नामांकन लिस्ट के अनुसार जब छात्राएं नामांकन लेने आयेंगी, तो उनके लिए रिसेप्शन पर हॉस्टल के लिए फॉर्म देने के लिए हेल्प डेस्क होगा. यहां से छात्राएं अपना फॉर्म लेंगी. इसके बाद कैटेगरी के अनुसार छात्राओं की सूची जारी होगी. हॉस्टल में 300 से ज्यादा सीटें हैं. जेडी वीमेंस कॉलेज की हॉस्टल इंचार्ज डॉ रेखा मिश्रा ने बताया कि एडमिशन लेने के बाद छात्राएं हॉस्टल के लिए आवेदन करती हैं. आवेदन मिलने के बाद हम छात्राओं का चयन करते हैं, जिसमें दूर-दराज इलाके की छात्राओं को प्राथमिकता मिलती है. इस सत्र में 84 सीटें हॉस्टल के लिए हैं. श्रीअरविंद महिला कॉलेज में पिछले साल से ही हॉस्टल की शुरुआत की गयी है. अभी 13 छात्राएं इसमें रह रही हैं. हॉस्टल के बारे में जानकारी देते हुए डॉ सपना बरुआ ने बताया कि नामांकन के साथ ही छात्राओं को कॉलेज के काउंटर से हॉस्टल फॉर्म लेना होगा. फॉर्म के साथ ही हॉस्टल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में उसी वक्त छात्राओं को बताया जायेगा. कुल 65 सीटें हैं, जिसमें 53 सीटें नये सत्र की छात्राओं को मिलेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version