जदयू सरकार को उखाड़ फेंकेगा कुशवाहा समाज-सं

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मौर्य रथ को झंडी दिखा कर किया रवाना संवाददाता, पटना कुशवाहा समाज परिवर्तन का नेतृत्व करता रहा है. नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने में इस समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कुम्हरार में मौर्य यात्रा के दूसरे चरण के शुभारंभ समारोह में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 8:03 PM

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मौर्य रथ को झंडी दिखा कर किया रवाना संवाददाता, पटना कुशवाहा समाज परिवर्तन का नेतृत्व करता रहा है. नरेंद्र मोदी की सरकार बनाने में इस समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. ये बातें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कुम्हरार में मौर्य यात्रा के दूसरे चरण के शुभारंभ समारोह में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि चंद्रगुप्त मौर्य और सम्राट अशोक की जयंती आयोजित कर राष्ट्रवादी कुशवाहा परिषद ने अपने पूर्वजों की गाथा से आज की पीढ़ी को अवगत कराया है. परिषद के प्रदेश अध्यक्ष प्रो सूरज नंदन कुशवाहा ने कहा कि कुशवाहा समाज शुरू से ही राष्ट्रवादी रहा है. इस समाज ने जिस तरह केंद्र में नमो सरकार बनाने में महत्ती भूमिका निभायी थी़, उसी तरह इस वर्ष के विधानसभा चुनाव में भी जदयू सरकार को उखाड़ फेंकेगी और भाजपा की सरकार बनायेगी. विधायक अरुण सिन्हा ने कहा सम्राट अशोक की धरती से मौर्य यात्रा का शुभारंभ होना एक शुभ संकेत है. बिहार का गौरव फिर से वापस आयेगा. भाजपा नेता श्रीधर मंडल ने कहा कि समय आ गया है कि कुशवाहा राष्ट्रवादी शक्ति के रूप में बिहार में भाजपा की भी सरकार बनाये. मौके पर भाजपा की प्रदेश मंत्री हेमलता वर्मा, उप महापौर रूप नारायण मेहता, रत्नेश कुशवाहा, पवन मेहता, पिंकी कुशवाहा, अशोक मेहता, प्रह्लाद मेहता, धनंजय मेहता, महाराज महतो, शंभु यादव, अमरनाथ श्रीवास्तव, नीलम कुशवाहा, दीपक कुमार अग्रवाल, अयोध्या मेहता आदि उपस्थित थे. परिषद के अध्यक्ष सूरज नंदन कुशवाहा ने क हा कि मौर्य यात्रा का अगला पड़ाव बिहारशरीफ होगा.

Next Article

Exit mobile version