प्रारंभिक स्कूलों के लिए 25 से 27 मार्च और हाइ व प्लस टू के लिए 23 व 24 मार्च को बंटेगा नियोजन पत्र संवाददाता, पटना सूबे में करीब 1.35 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शनिवार को खत्म हो गयी. सभी नियोजन इकाइयों पर आवेदन लिये गये. अब उन आवेदनों की स्क्रूटनी की जायेगी और उसे बाद प्रमाण पत्रों का सत्यापन किया जायेगा. आवेदन 22 दिसंबर, 2014 से 21 जनवरी, 2015 तक लिये गये. बाद में 2013-14 में बीएड करने वाले टीइटी-एसटीइटी पास अभ्यर्थियों को मौका देने के लिए 31 जनवरी तक आवेदन करने का समय बढ़ाया गया. अब चार फरवरी तक इस सत्र में जो अभ्यर्थी बीएड में पास किये हैं, उन्हें अपना अंक पत्र या मूल प्रमाणपत्र की छाया प्रति जिस नियोजन इकाई में आवेदन जमा किया है, वहीं देना होगा. विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आवेदन लेने की तारीख खत्म हो गयी है और बाकी प्रक्रिया अब तेजी से होगी. प्रारंभिक स्कूलों के लिए 25-27 मार्च तक और हाइ व प्लस टू स्कूल के लिए 23-24 मार्च को नियोजन पत्र बांटने तारीख तय है. 31 मार्च से पहले यह नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जानी है. प्रारंभिक स्कूलों में करीब 94,800, हाइ स्कूलों में करीब छह हजार और प्लस टू स्कूलों में 36 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है.
नियोजित शिक्षकों के आवेदन लेने की प्रक्रिया खत्म
प्रारंभिक स्कूलों के लिए 25 से 27 मार्च और हाइ व प्लस टू के लिए 23 व 24 मार्च को बंटेगा नियोजन पत्र संवाददाता, पटना सूबे में करीब 1.35 लाख शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया शनिवार को खत्म हो गयी. सभी नियोजन इकाइयों पर आवेदन लिये गये. अब उन आवेदनों की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement