आयशर ने ग्राहकों के बीच बांटे कई उपहार-विज्ञापन

पटना. ट्रैक्टर निर्माता कंपनी आयशर ट्रैक्टर्स ने प्रेमचंद रंगशाला में ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन किया. कंपनी ने लगभग 800 ग्राहकों को स्कीम के तहत मोटरसाइकिल, एलइडी व मोबाइल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में देश के पहले एचडी ट्रैक्टर 278, 548 व 557 की लांचिंग कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एन सुब्रमनियम व वाइस प्रेसिडेंट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 10:03 PM

पटना. ट्रैक्टर निर्माता कंपनी आयशर ट्रैक्टर्स ने प्रेमचंद रंगशाला में ग्राहक सम्मान समारोह का आयोजन किया. कंपनी ने लगभग 800 ग्राहकों को स्कीम के तहत मोटरसाइकिल, एलइडी व मोबाइल देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम में देश के पहले एचडी ट्रैक्टर 278, 548 व 557 की लांचिंग कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट एन सुब्रमनियम व वाइस प्रेसिडेंट साजी के पॉल ने किया. मौके पर कंपनी के उप महाप्रबंधक अमल चौधरी, एचडीएफसी, कोटक, मैग्मा, टीवीएस, चोला, एलएंडटी, टाटा कैपिटल, इंड्सइंड, एक्सिस बैंक के वरीय अधिकारी व आयशर के डीलर्स उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version