एटीएम में जालसाजी करनेवालों के मोबाइल फोन खंगाल रही पुलिस

– दोनों जालसाजों से दो मोबाइल फोन, एक घड़ी, दो एटीएम व 70 हजार नकद बरामद संवाददाता, पटनाएटीएम में फर्जीवाड़ा कर दूसरों के पैसे निकालने वाले गिरोह के दोनों शातिर रविशंकर कुमार (फतेहपुर, गया) व मो हारुन शम्स (चमरुचक, फतेहपुर, गया) को पुलिस ने जेल भेज दिया. पुलिस ने उनके पास से बरामद दोनों मोबाइल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 10:03 PM

– दोनों जालसाजों से दो मोबाइल फोन, एक घड़ी, दो एटीएम व 70 हजार नकद बरामद संवाददाता, पटनाएटीएम में फर्जीवाड़ा कर दूसरों के पैसे निकालने वाले गिरोह के दोनों शातिर रविशंकर कुमार (फतेहपुर, गया) व मो हारुन शम्स (चमरुचक, फतेहपुर, गया) को पुलिस ने जेल भेज दिया. पुलिस ने उनके पास से बरामद दोनों मोबाइल फोन को खंगाल रही है. सूत्रों के अनुसार मोबाइल से पुलिस को कई फोन नंबर की जानकारी मिली है. पुलिस ने उन नंबरों के मालिक की खोज शुरू कर दी है. पुलिस उन दोनों के मोबाइल का एक माह का लोकेशन व किन-किन से कितनी देर बात हुई है, इसकी जानकारी ले रही है. पुलिस को उम्मीद है कि मोबाइल फोन के सहारे गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ा जा सकता है. गिरोह में दर्जन भर सदस्यों के होने की आशंका है. ये सभी फतेहपुर इलाके के हैं. सचिवालय डीएसपी मो शिबली नोमानी ने बताया कि दोनों को जेल भेज दिया गया है. आवश्यकता पड़ने पर उन्हें रिमांड पर भी लिया जा सकता है. गिरफ्तार दोनों जालसाजों ने पुलिस को जानकारी दी है कि वे वैसे एटीएम को निशाना बनाते थे, जहां गार्ड की तैनाती नहीं होती थी. वैसे एटीएम में आसानी से लोगों को बेवकूफ बना सकते थे. इन दोनों को गर्दनीबाग थाने के अनिसाबाद एटीएम के पास से पुलिस ने पकड़ा था. उनके पास से दो मोबाइल फोन, एक घड़ी, दो एटीएम व 70 हजार नकद बरामद किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version