स्टेशन मास्टर के विदाई में जम कर झुमे रेलकर्मी

पटना. पटना जंकशन पर बतौर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत बीके सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो गये. इस दिन को यादगार बनाने के लिए रेल कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया. पटना जंकशन पर विदाई देने के बाद चिरैयाटाल पुल स्थित रेलवे कॉलोनी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2015 10:03 PM

पटना. पटना जंकशन पर बतौर स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत बीके सिंह 31 जनवरी को रिटायर हो गये. इस दिन को यादगार बनाने के लिए रेल कर्मचारियों ने विदाई समारोह का आयोजन किया. पटना जंकशन पर विदाई देने के बाद चिरैयाटाल पुल स्थित रेलवे कॉलोनी में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में पूर्व मध्य रेल के सभी यूनियन के लोगों ने भाग लिया और कल्चरल प्रोग्राम का आनंद उठाया. वहीं स्टेशन मैनेजर राजू कुमार ने उनके कार्यकाल की प्रशंसा की, तो पूर्व मध्य रेल मजदूर कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष जफर अहसन ने कविता सुनायी. जफर ने कहा कि पटना जंकशन पर करीब 12 साल से कार्यरत बीके सिंह ने अपनी जिम्मेदारियां काफी अच्छे तरीके से निभायी और यूनियन के सभी लोगों का साथ दिया. अवसर इस्ट सेंट्रल कर्मचारी यूनियन के सुनील सिंह, मनोज कुमार, बीएमपी गौंड़ आदि कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version