दरभंगा-अहमदाबाद के बीच नयी जनसाधारण साप्ताहिक शुरू

पटना. अहमदाबाद से दरभंगा के बीच पूर्णत: अनारक्षित एक नयी जनसाधारण एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन शुरू किया गया है. शनिवार को यह ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 10.22 बजे खुली, जो सोमवार को सुबह तीन बजे दरभंगा पहंुचेगी. टे्रन का नियमित परिचालन दरभंगा से 4 एवं अहमदाबाद से 6 फरवरी को किया जायेगा. दरभंगा से यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 2:03 AM

पटना. अहमदाबाद से दरभंगा के बीच पूर्णत: अनारक्षित एक नयी जनसाधारण एक्सप्रेस (साप्ताहिक) का परिचालन शुरू किया गया है. शनिवार को यह ट्रेन अहमदाबाद से सुबह 10.22 बजे खुली, जो सोमवार को सुबह तीन बजे दरभंगा पहंुचेगी. टे्रन का नियमित परिचालन दरभंगा से 4 एवं अहमदाबाद से 6 फरवरी को किया जायेगा. दरभंगा से यह टे्रन सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को तथा अहमदाबाद से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी. यह जनसाधारण दरभंगा से प्रत्येक बुधवार को शाम पांच बजे खुल कर शुक्रवार को सुबह 09.20 बजे अहमदाबाद पहंुचेगी. वापसी में, 15560 अहमदाबाद से प्रत्येक शुक्रवार को शाम 07.25 बजे खुल कर रविवार की दोपहर 12.05 बजे दरभंगा पहंुचेगी. यह टे्रन दरभंगा व अहमदाबाद के बीच समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, बलिया, गाजीपुर सिटी, वाराणसी, मंडुआडीह, ग्यानपुर रोड़, इलाहाबाद सिटी, इलाहाबाद, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, हरदा, खांडवा, भुसावल, अमालनेर, नन्दूरबार, सूरत, भरूच, बड़ोदरा एवं आनंद स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में साधारण श्रेणी के 15 डिब्बे एवं एसएलआर के 02 डिब्बे सहित कुल 17 डिब्बे होंगे तथा किराया मेल/एक्सप्रेस के समतुल्य होगा.

Next Article

Exit mobile version