सायंस कॉलेज में सेमिनार
संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय के सायंस कॉलेज में शनिवार को ‘छात्र राजनीति में विज्ञान की भूमिका’ विषय पर सेमिनार और छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. सेमिनार में एआईएसएफ से जुड़े रहे डॉ एके गौड़ ने कहा कि राजनीति के केन्द्र में आम आदमी होता है. लेकिन राजनीतिक हितों को साधने के क्रम में सबसे अधिक […]
संवाददाता, पटनापटना विश्वविद्यालय के सायंस कॉलेज में शनिवार को ‘छात्र राजनीति में विज्ञान की भूमिका’ विषय पर सेमिनार और छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया. सेमिनार में एआईएसएफ से जुड़े रहे डॉ एके गौड़ ने कहा कि राजनीति के केन्द्र में आम आदमी होता है. लेकिन राजनीतिक हितों को साधने के क्रम में सबसे अधिक प्रभावित आम आदमी ही होता है. विज्ञान और तकनीक के इतने विकास के बावजूद आज भी अंधविश्वास के ताने-बाने में इंसार को फंसाने की पूरी तैयारी है. उन्होंने 102वें विज्ञान कांग्रेस मंे कही गई बातों का हवाला देते हुए कहा कि अवैज्ञानिक बातें कर पुराने समय में धकेलने की बात हो रही है. यह कहा जा रहा है कि विमान का आविष्कार राइट ब्रदर्स ने नहीं की है बल्कि 7000 साल यहां मौजूद लोगों ने की है. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि कॉलेज के भूगर्भ शास्त्र के शिक्षक प्रो अतुल आदित्य पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि प्रो एसपी वर्मा, संगठन के राज्य उपाध्यक्ष निखिल कुमार झा ने भी अपनी बात रखी. मौके पर इस मौके पर एआईएसएफ की 41 सदस्यीय सायंस कॉलेज इकाई गठित. की गई. अजीत कुमार को अध्यक्ष, जयनारायण को सचिव, चांदनी सिंह एवं आकर्षण कुमार ठाकुर को उपाध्यक्ष, सुधांशु कुमार एवं निशांत राज को सह सचिव और आलोक कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया.