टेंपो के अंदर बैंक कर्मचारी की पत्नी से लूटपाट
एयरपोर्ट व शास्त्री नगर थाना के बॉर्डर जगदेव पथ पर हुई घटना संवाददाता, पटना एयरपोर्ट व शास्त्री नगर थाने के बॉर्डर जगदेव पथ पर अपराधियों ने टेंपो के अंदर बैंक कर्मचारी बालेश्वर श्रीवास्तव की पत्नी अलका श्रीवास्तव से मोबाइल व जेवरात लूट लिया. बालेश्वर श्रीवास्तव का आवास रूपसपुर के वेद नगर में स्थित है. उनकी […]
एयरपोर्ट व शास्त्री नगर थाना के बॉर्डर जगदेव पथ पर हुई घटना संवाददाता, पटना एयरपोर्ट व शास्त्री नगर थाने के बॉर्डर जगदेव पथ पर अपराधियों ने टेंपो के अंदर बैंक कर्मचारी बालेश्वर श्रीवास्तव की पत्नी अलका श्रीवास्तव से मोबाइल व जेवरात लूट लिया. बालेश्वर श्रीवास्तव का आवास रूपसपुर के वेद नगर में स्थित है. उनकी पत्नी अपने काम को निबटा कर पटना जंकशन से वापस अपने घर लौट रही थी. इस दौरान राजाबाजार से आगे टेंपो बढ़ने पर उस पर सवार अपराधियों ने भय दिखा कर मोबाइल व जेवरात छीन लिया. हालांकि घटना के संबंध में पुलिस ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की.