राज्य सरकार सरल, सुलभ व कम खर्चीली होमियोपैथी के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसके विकास के लिए योजनाएं बनायी जानी हैं और खाली पड़े 600 डॉक्टरों के पदों पर भरती करने की योजना बन रही है.
मंत्री ने कहा कि उनका प्रयास है कि बिहार के प्रमुख जगहों पर होमियोपैथिक मेडिकल कॉलेज की स्थापना हो, ताकि जिले में इसकी चिकित्सा शिक्षा और भी बेहतर हो सके. उन्होंने चिकित्सकों व शिक्षकों को प्रोन्नति और वेतनमान बढ़ाने की बात कही. वहीं केंद्रीय होमियोपैथिक परिषद दिल्ली के डॉ आरके मंथन ने कहा कि परिषद होमियोपैथिक में टीका लाने जैसी सुविधा पर पहल कर रही है. परिषद ने रिसर्च कार्य भी पूरा कर लिया है. केंद्र से मंजूरी मिलते ही होमियोपैथिक में भी टीका मिलना शुरू हो जायेगा.