खुलासा. नाबालिग है गिरोह का सरगना, बॉर्नविटा गैंग ने मांगी रंगदारी, तीन पकड़ाये

पटना: माइंस गैंग, विजया गैंग के बाद अब राजधानी में बॉर्नविटा गैंग सक्रिय हुआ है. इस नाबालिग बच्चों के गैंग सरगना ने एक चाय व्यवसायी को उसके घर के पते पर पत्र भेज कर पांच लाख की रंगदारी मांगी थी. शुक्रवार को एएन कॉलेज के पास एक छात्र का मोबाइल छीन कर भागते समय सरगना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 7:06 AM
पटना: माइंस गैंग, विजया गैंग के बाद अब राजधानी में बॉर्नविटा गैंग सक्रिय हुआ है. इस नाबालिग बच्चों के गैंग सरगना ने एक चाय व्यवसायी को उसके घर के पते पर पत्र भेज कर पांच लाख की रंगदारी मांगी थी.

शुक्रवार को एएन कॉलेज के पास एक छात्र का मोबाइल छीन कर भागते समय सरगना सहित बॉर्नविटा गैंग के तीन आरोपित पकड़े गये. उनके पास से चाय व्यवसायी का पर्स व छात्र का छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिये गये हैं. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र स्थित सीडीए कॉलोनी निवासी तीनों नाबालिग बच्चे पल्सर का इस्तेमाल करते थे. राह चलते लड़कियों को छेड़ना, राहगीर पर हमला बोल कर मोबाइल, पर्स छीनना गैंग का मुख्य धंधा था. शास्त्री नगर व एसके पुरी इलाके में यह गैंग सक्रिय था.

पिछले दिनों चाय व्यवसायी मुकेश (सीडीए कॉलोनी निवासी) दुकान से घर जा रहे थे. इस दौरान बॉर्नविटा गैंग ने उनका मोबाइल व पर्स छीन लिया. इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को नहीं दी, पर जब उनके घर धमकी भरा पत्र पहुंचा तो उनके कान खड़े हो गये. जानकारी के अनुसार बॉर्नविटा गैंग को पर्स से एक परची मिली, जिस पर मुकेश के घर का एड्रेस लिखा था. तब सरगना ने पत्र लिख रंगदारी मांगी और धमकी दी. तब मुकेश ने पुलिस को पूरी जानकारी दी.
मोबाइल छीनने के दौरान पकड़ा गया
शुक्रवार को गैंग सरगना सहित तीन लोग उस समय पकड़ लिये गये, जब वे सब एएन कॉलेज के पास कोचिंग करके आ रही एक छात्र से मोबाइल छीनने के बाद पल्सर से भाग रह थे. पुलिस ने घेराबंदी कर गाड़ी सहित उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में मुकेश से रंगदारी मांगने वाली बात सामने आयी है. पुलिस ने मुकेश को भेजे गये पत्र की हैंड राइटिंग का मिलान कराया है. पत्र सरगना की हैंड राइटिंग से मेल खा रहा है.
2011 में सामने आया था माइंस गैंग
सिटी एसपी ने बताया कि 2011 में माइंस गैंग सामने आया था. एसके पुरी में इस गैंग का खुलासा किया गया था. इसके बाद विजया गैंग का नाम सामने आया और अब बॉर्नविटा गैंग सक्रिय हुआ है. इस गैंग में 10-12 नाबालिग लड़के हैं. पकड़े गये लड़के एक पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं.
आरोपित भेजे गये बाल सुधार गृह
सिटी एसपी शिवदीप वामन लांडे ने बताया कि जो पत्र बरामद हुआ है, उसे जांच के लिए एफएसएल को भेजा जा रहा है. इधर तीनों आरोपितों को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version