दरभंगा में सीएम ने कहा, बिना काम का पैसा काहे का
दरभंगा. दरभंगा में एक कार्यक्रम में सीएम के संबोधन के दौरान ही सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने बैनर लेकर शोरगुल व नारेबाजी शुरू कर दी. यह देख सीएम आवेश में आ गये. उन्होंने दो टूक कहा कि सांख्यिकी स्वयंसेवक घर जाकर बैठ जायें. हम उनके लिए कुछ भी नहीं करेंगे. बिना काम का पैसा काहे का दें. […]
दरभंगा. दरभंगा में एक कार्यक्रम में सीएम के संबोधन के दौरान ही सांख्यिकी स्वयंसेवकों ने बैनर लेकर शोरगुल व नारेबाजी शुरू कर दी. यह देख सीएम आवेश में आ गये. उन्होंने दो टूक कहा कि सांख्यिकी स्वयंसेवक घर जाकर बैठ जायें.
हम उनके लिए कुछ भी नहीं करेंगे. बिना काम का पैसा काहे का दें. 72 हजार स्वयंसेवक हैं, जबकि चार माह में मात्र आठ हजार स्वयंसेवकों ने ही काम किया. सीएम ने कहा कि जहां भी जाते हैं वहां पर ये सब पहुंचकर अनुशासनहीनता प्रदर्शित करते हैं.
10-20 की संख्या में पहुंच कर गुंडागर्दी करते हैं. यह नहीं चलने वाला है. सीएम ने पुलिस को यहां तक कहा कि जरूरत पड़े तो लाठी चार्ज भी करें. सभी को सभा स्थल से भगायें.