19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुलतानगंज,डेहरी व अरवल के बस स्टैंडों का होगा निर्माण,सं

— नौ करोड़ 76 लाख रुपये स्वीकृत संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग ने सूबे के तीन नगरपालिकाओं में बस स्टैंड निर्माण की मंजूरी दी है. विभाग ने तीनों शहरों में बस स्टैंड के निर्माण के लिए नौ करोड़ 76 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. राशि पूर्व में आवंटित दो करोड़ 31 लाख के […]

— नौ करोड़ 76 लाख रुपये स्वीकृत संवाददाता,पटनानगर विकास एवं आवास विभाग ने सूबे के तीन नगरपालिकाओं में बस स्टैंड निर्माण की मंजूरी दी है. विभाग ने तीनों शहरों में बस स्टैंड के निर्माण के लिए नौ करोड़ 76 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी है. राशि पूर्व में आवंटित दो करोड़ 31 लाख के अतिरिक्त दी गयी है. नगर विकास एवं आवास मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि नगरपालिका क्षेत्र में स्थित सभी बस स्टैंडों के निर्माण व जीर्णोद्धार के लिए चरणबद्ध तरीके से कार्य किये जा रहे हैं. विभाग की कोशिश है कि नागरिक सुविधाओं से युक्त शहरों में बस पड़ाव का निर्माण हो. देखा गया है कि पुराने बस स्टैंड में जलजमाव,सफाई और अन्य नागरिक सुविधाएं समुचित नहीं है. विभाग ने जनवरी में सुलतानगंज,डेहरी डालमियानगर और अरवल शहरों में बस स्टैंड के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत कर दी है. नगर पर्षद सुलतानगंज में बस स्टैंड के निर्माण के लिए दो करोड़ 81 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है. इनमें वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए दो करोड़ रुपये तत्काल स्वीकृत किये गये हैं. इसी तरह से नगर पर्षद डेहरी डालमियानगर में बस स्टैंड निर्माण के लिए दो करोड़ 95 लाख की स्वीकृति देते हुए दो करोड़ रुपये दिये गये हैं. अरवल में बसस्टैंड के निर्माण के लिए चार करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गयी है, जिनमें दो करोड़ रुपये तत्काल स्वीकृत किये गये हैं. अब इन शहरों के बस पड़ाव के लिए जल्द ही इ-टेंडरिंग के माध्यम से टेंडर आमंत्रित किये जायेंगे. कार्यान्वयन एजेंसी बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लि (बुडको) होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें