आठ फरवरी तक चलेगा प्रशिक्षण,सं
संवाददाता,पटना आठ फरवरी तक जदयू के प्रकोष्ठों के राज्य और जिला स्तर के अध्यक्ष व पदाधिकारियों का प्रशिक्षण होगा. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास 7,सर्कुलर रोड पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. सोमवार को किसान प्रकोष्ठ के राज्य से लेकर जिला स्तर के नेता-कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा. इसमें पार्टी की नीति-सिद्धांत के साथ-साथ सोशल मीडिया और […]
संवाददाता,पटना आठ फरवरी तक जदयू के प्रकोष्ठों के राज्य और जिला स्तर के अध्यक्ष व पदाधिकारियों का प्रशिक्षण होगा. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास 7,सर्कुलर रोड पर प्रशिक्षण दिया जायेगा. सोमवार को किसान प्रकोष्ठ के राज्य से लेकर जिला स्तर के नेता-कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण होगा. इसमें पार्टी की नीति-सिद्धांत के साथ-साथ सोशल मीडिया और नेतृत्व की क्षमता की जानकारी दी जायेगी. आठ फरवरी के बाद 15 फरवरी को पटना के गांधी मैदान में होने वाले बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन की तैयारी में जुट जायंेगे. इसके बाद बचे प्रकोष्ठ और अन्य पार्टी के पदाधिकारियों का प्रशिक्षण होगा. प्रकोष्ठ प्रशिक्षण की तारीखकिसानदो फरवरीछात्रतीन फरवरीमहिलाचार फरवरीअल्पसंख्यकपांच फरवरीदलित-महादलित-आदिवासीछह फरवरीअतिपिछड़ासात फरवरीव्यवसायी आठ फरवरी