ट्रैक्टर पलटने से पति-पत्नी की मौत

बच्चोें के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन आरा. चौरी थाना क्षेत्र की जनकपुरिया नहर के समीप तेज गति से चल रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. इसमें दब कर चौरी थाना क्षेत्र के अटपा गांव निवासी मटुक कहार की पत्नी की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं, इस घटना में मटुक कहार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 10:03 PM

बच्चोें के चीत्कार से माहौल हुआ गमगीन आरा. चौरी थाना क्षेत्र की जनकपुरिया नहर के समीप तेज गति से चल रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. इसमें दब कर चौरी थाना क्षेत्र के अटपा गांव निवासी मटुक कहार की पत्नी की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं, इस घटना में मटुक कहार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पीएमसीएच में इलाज के दौरान मटुक कहार की भी मौत हो गयी. मटुक कहार के सात बच्चे हैं, जिसमें बड़ा लड़का भनु, बड़ी बेटी सुनीता, रूबी, सुधा के हृदयविदारक चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया. मृतक के घर मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

Next Article

Exit mobile version