मसौढ़ी की खबर./ पेज 6

मजदूरों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका मसौढ़ी . निर्माण मजदूरों की मनमानी निबंधन शुल्क के खिलाफ बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन से संबंध ऐक्टू की प्रखंड इकाई के तत्वावधान में रविवार को विरोध मार्च निकाला गया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. मार्च स्थानीय शहीदे आजम भगत सिंह पार्क से शुरू होकर नगर की मुख्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2015 10:03 PM

मजदूरों ने मुख्यमंत्री का पुतला फूंका मसौढ़ी . निर्माण मजदूरों की मनमानी निबंधन शुल्क के खिलाफ बिहार राज्य निर्माण मजदूर यूनियन से संबंध ऐक्टू की प्रखंड इकाई के तत्वावधान में रविवार को विरोध मार्च निकाला गया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया. मार्च स्थानीय शहीदे आजम भगत सिंह पार्क से शुरू होकर नगर की मुख्य सड़कों से होकर कर्पूरी चौक (पश्चिमी पड़ाव) पहुंचा. इसका नेतृत्व यूनियन के जिला सचिव कमलेश कुमार ने किया. इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने सरकार पर 20 रुपये से बढ़ा कर 264 रुपये निबंधन शुल्क करने की निंदा की और बढ़े शुल्क को वापस लेने की मांग की. वक्ताओं में चंद्रशेखर मांझी, बोधी राम, मानमती देवी, वीरेंद्र सिंह आदि शामिल थे. निर्माण मजदूरों का जन सम्मेलन मसौढ़ी . प्रखंड निर्माण मजदूर यूनियन का खुला जन सम्मेलन रविवार को स्थानीय शहीदे आजम भगत सिंह पार्क में हुआ. अध्यक्षता कमलेश कुमार ने की. मौके पर 17 सदस्यीय तदर्थ कमेटी का गठन किया गया. इस अवसर पर सदस्यता अभियान तेज करने, निबंधन में गतिरोध पैदा करनेवाली राज्य सरकार के खिलाफ नौ फरवरी को पटना के श्रम आयुक्त का घेराव करने, 13 फरवरी को मुख्यमंत्री के समक्ष विरोध -प्रदर्शन करने, निर्माण मजदूरों के हित में तमाम नियमावली लागू करने के लिए संघर्ष तेज करने और मई माह में पटना में आहूत ऐक्टू के सम्मेलन को सफल बनाने का निर्णय लिया गया.

Next Article

Exit mobile version