कॉमरेड नलिनी तिवारी की याद में स्मृति सभा
पटना. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से कॉमरेड नलिनी तिवारी की याद में स्मृति सभा का आयोजन किया गया. मौके पर शहर के संस्कृतिकर्मी, साहित्यकार और राजनैतिक कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्हें याद करते हुए सर्वोदय शर्मा ने कहा कि वो संघर्षशील महिला थीं. वो अंगरेजी पढ़ाती तो थीं, लेकिन बातचीत में कभी उसका […]
पटना. अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की ओर से कॉमरेड नलिनी तिवारी की याद में स्मृति सभा का आयोजन किया गया. मौके पर शहर के संस्कृतिकर्मी, साहित्यकार और राजनैतिक कार्यकर्ता शामिल हुए. उन्हें याद करते हुए सर्वोदय शर्मा ने कहा कि वो संघर्षशील महिला थीं. वो अंगरेजी पढ़ाती तो थीं, लेकिन बातचीत में कभी उसका उपयोग नहीं करती थीं. मौके पर सीपीएम के रामचंद्र जी ने कहा कि बड़े परिवार के होने के बावजूद झोपड़पट्टी वालों के लिए उनका लगाव था. अवसर पर अशोक यादव, विजयकांत ठाकुर, अवधेश कुमार, सुनीता, नीलम, अनीश अंकुर आदि ने भी अपनी बातें रखीं.