कोसी क्षेत्र का नहीं हुआ विकास : महेंद्र यादव,सं
संवाददाता,पटना बिहार नवनिर्माण अभियान ने कोसी पुनर्वास एवं महिलाओं का भूमि अधिकार पर समावेश का आयोजन किया. पहले सत्र में महेंद्र यादव ने कहा कि राज्य सरकार को जहां तीन लाख तैंतीस हजार ध्वस्त घरों का निर्माण करना था. खेतों से शिल्ट हटाना था. कोसी क्षेत्र को पहले से बेहतर बनाने था, लेकिन ऐसा कुछ […]
संवाददाता,पटना बिहार नवनिर्माण अभियान ने कोसी पुनर्वास एवं महिलाओं का भूमि अधिकार पर समावेश का आयोजन किया. पहले सत्र में महेंद्र यादव ने कहा कि राज्य सरकार को जहां तीन लाख तैंतीस हजार ध्वस्त घरों का निर्माण करना था. खेतों से शिल्ट हटाना था. कोसी क्षेत्र को पहले से बेहतर बनाने था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. संगोष्ठी में डॉ कनक,रामनरेश झा,डॉ उमा सिन्हा, सुधा वर्गीज, सत्यनारायण मदन, रघुपति व वंदना ने विचार रखे.