मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य कर का छापा, एक करोड़ का माल जब्त
संवाददाता, पटनामुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापा मार कर 1.15 करोड़ रुपये से ज्यादा का माल जब्त किया है. यह माल पश्चिम बंगाल से मुजफ्फरपुर लाया गया था. हाबड़ा-मुजफ्फरपुर ट्रेन से पार्सल वान से सामान आये थे. इसमें 80 लाख रुपये के 138 बोरा रेडिमेट गारमेंट, 20 लाख का 1300 […]
संवाददाता, पटनामुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापा मार कर 1.15 करोड़ रुपये से ज्यादा का माल जब्त किया है. यह माल पश्चिम बंगाल से मुजफ्फरपुर लाया गया था. हाबड़ा-मुजफ्फरपुर ट्रेन से पार्सल वान से सामान आये थे. इसमें 80 लाख रुपये के 138 बोरा रेडिमेट गारमेंट, 20 लाख का 1300 सिलिंग फैन, 15 लाख रुपये का छह टन प्लास्टिक रौल जब्त किया गया है. ट्रेन के दो पार्सल वान में आये अधिकांश सामान का परमिट और चालान नहीं था. यह माल बेनामी था. जो नाम और पता दिया गया था दोनों गलत था. विभागीय अधिकारियों की माने तो इन मालों पर 25 लाख रूपये तक पेनाल्टी लग सकती है.