अब मुख्य व उपडाक घरों में भी खुलेगा पीपीएफ खाता
पहले प्रधान डाक घरों में ही मिलती थी यह सुविधा पटना : अब मुख्य व उपडाकघरों में भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) खाता खोला जा सकेगा. पहले केवल राज्य के 31 प्रधान डाक घरों में ही यह सुविधा थी. अब 1018 उप व 19 मुख्य डाक घरों में भी यह सुविधा मिलेगी. पीपीएफ 15 साल […]
पहले प्रधान डाक घरों में ही मिलती थी यह सुविधा
पटना : अब मुख्य व उपडाकघरों में भी पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) खाता खोला जा सकेगा. पहले केवल राज्य के 31 प्रधान डाक घरों में ही यह सुविधा थी. अब 1018 उप व 19 मुख्य डाक घरों में भी यह सुविधा मिलेगी. पीपीएफ 15 साल की निवेश योजना है. इस योजना में निवेशक को कर छूट मिलती है. वित्तीय वर्ष 2014-15 के लिए पीपीएफ पर ब्याज दर 8.7 फीसदी है. इसमें निवेश की सीमा एक लाख से बढ़ा कर 1.5 लाख रुपये कर दी गयी है.
कैसे खुलता है खाता : पीपीएफ खाता कोई भी व्यक्ति खुलवा सकता है, चाहे वह नौकरी पेशा हो या कारोबारी. वेतन से पीएफ कटने पर भी आप पीपीएफ खुलवा सकते हैं. यह आसानी से किसी अधिकृत बैंक या डाक घर में खुलवाया जा सकता है.
12 किस्तों में अंशदान : पीपीएफ खाते में वर्ष में कम-से-कम एक बार और अधिकतम 12 किस्तों में अंशदान किया जा सकता है. खाते में अंशदान की न्यूनतम राशि 500 रुपये प्रति वर्ष है. व्यक्ति अपने के अलावा अपनी पत्नी और अव्यस्क बच्चों का भी पीपीएफ खाता खुलवा कर उसमें अंशदान कर सकता है.
सूबे के शाखा डाक घर होंगे ऑनलाइन
अब प्रदेश के शाखा डाक घर भी ऑनलाइन होंगे. जिन शाखा डाक घरों में कंप्यूटर नहीं है, उन डाक घरों को जल्द ही हैंड डिवाइस दिया जायेगा ताकि सारे काम ऑनलाइन हो सके. शाखा डाक घर में उपभोक्ता किसी भी प्रकार का काम कराते हैं,तो वह तुरंत अपडेट नहीं हो पाता है. जैसे उपभोक्ता अगर अपने बचत खाते में पैसा जमा करता है,तो शाखा डाक घर में तत्काल रजिस्टर में हाथ से इंट्री कर दी जाती है. फिर इसे पास के उप डाक घर में इंट्री किया जाता है. उपभोक्ता शाखा डाक घर में कोई भी काम करायेंगे,तो वह तुरंत अपडेट होगा. यह अन्य डाक घरों की तरह काम करने लगेगा.
इतना ही नहीं, जिन शाखा डाक घरों में बिजली की परेशानी है. वैसे जगहों पर सोलर पैनल की भी सुविधा दी जायेगी ताकि निर्बाध काम हो सके. फरवरी में प्रदेश के शाखा पोस्ट मास्टर को हैंड डिवाइस से संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि इसका सफलता पूर्वक संचालन हो सके. प्रदेश के अलावा पटना मंडल के ही लगभग 200 शाखा डाक घरों में सुविधा शुरू होने वाली है. बांकीपुर प्रधान डाक घर के वरिष्ठ डाक अधीक्षक आरवी चौधरी ने बताया कि पटना मंडल के अलावा अन्य जगहों के शाखा डाक घरों में भी सुविधा दी जायेगी. सुविधा तीन माह में शुरू होगी.
पहले केवल प्रधान डाक घरों में ही पीपीएफ खाता खोलने की सुविधा थी. अब मुख्य डाक घर व उपडाक घर में भी यह खाता खोला जा सकेगा.
आरवी चौधरी, वरिष्ठ डाक अधीक्षक, बांकीपुर प्रधान डाक घर