अनुमंडलों में खुलेगा नालंदा खुला विवि का स्टडी सेंटर
विवि को विस्तारित करने की हो रही तैयारी एडमिशन से लेकर पढ़ाई तक की रहेगी व्यवस्था पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) सूबे के हर अनुमंडल में एक संबद्ध कॉलेज में अपना स्टडी सेंटर खोलेगा. विवि को विस्तारित करने की दिशा में इस योजना को मूर्त रूप देने का काम जारी है और इसकी रूप […]
विवि को विस्तारित करने की हो रही तैयारी
एडमिशन से लेकर पढ़ाई तक की रहेगी व्यवस्था
पटना : नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) सूबे के हर अनुमंडल में एक संबद्ध कॉलेज में अपना स्टडी सेंटर खोलेगा. विवि को विस्तारित करने की दिशा में इस योजना को मूर्त रूप देने का काम जारी है और इसकी रूप रेखा तैयार की जा रही है. इसको लेकर विवि में कई बैठकें हो चुकी हैं.
इन सेंटरों पर एडमिशन से लेकर पढ़ाई तक होंगे. छात्र-छात्रओं को इसके लिए विवि मुख्यालय आने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. जल्द ही संबद्ध कॉलेजों को पत्र भेजा जायेगा. कॉलेजों से स्वीकृति मिलने के बाद ही इसे शुरू किया जा सकेगा.
नालंदा खुला विश्वविद्यालय के तहत फिलहाल करीब 42 स्टडी सेंटर विभिन्न जिलों में चल रहे हैं. इनमें से करीब नौ सेंटर झारखंड में भी चल रहे हैं. हालांकि राज्य में शिवहर, अरवल जैसे कुछ जिलों में सेंटर नहीं हैं, वहां भी सेंटर बनाने के लिए प्रयास चल रहे हैं. इसके अतिरिक्त झारखंड में भी कुछ सेंटर खोले जा रहे हैं. स्टडी सेंटरों पर ही छात्रों को मुख्यालय वाली सुविधाएं दी जायेंगी.
एडमिशन वहीं होगा और उसकी लिस्ट मुख्यालय भेज दी जायेगी. चेक लिस्ट के बाद रौल नंबर, आइ-कार्ड, पुस्तकें आदि भी छात्रों को स्टडी सेंटर पर ही दिये जायेंगे. इस वर्ष जो नामांकन हुए थे, उनमें विभिन्न स्टडी सेंटरों पर प्रायोगिक रूप से इसे लागू किया गया था और वह सफल भी रहा था.