कांग्रेस नेता ने पत्नी को पीटा, करायी प्राथमिकी
पटना : अरवल से विधान सभा का चुनाव लड़ चुके कांग्रेसी नेता धनंजय कुमार ने रविवार की सुबह पत्नी पायल सिंह की पिटाई की. पत्नी का आरोप है कि उनका गला दबाने की कोशिश की गयी है. उन्होंने तत्काल एसएसपी जितेंद्र राणा को फोन किया. तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन धनंजय घर पर नहीं […]
पटना : अरवल से विधान सभा का चुनाव लड़ चुके कांग्रेसी नेता धनंजय कुमार ने रविवार की सुबह पत्नी पायल सिंह की पिटाई की. पत्नी का आरोप है कि उनका गला दबाने की कोशिश की गयी है. उन्होंने तत्काल एसएसपी जितेंद्र राणा को फोन किया. तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची, लेकिन धनंजय घर पर नहीं मिले. पुलिस ने घर के अन्य सदस्यों से पूछताछ की. इसके बाद थाने पहुंची पायल सिंह ने पति के खिलाफ आवेदन तथा मेडिकल रिपोर्ट भी दी है.
कंकड़बाग थाना क्षेत्र के चांदमारी रोड लेन नंबर-3 में रहनेवाले धनंजय कुमार का रानी घाट की रहने वाली पायल सिंह से 18 साल पहले शादी हुई थी. पत्नी का आरोप है कि शादी के कुछ साल बाद ही उन्हें पति द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. इसके बाद वह अपने मायके चली गयी थी. लेकिन पिछले आठ साल से पुन: ससुराल आयी और रहने लगी. इस दौरान उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया. वह रांची के एक स्कूल में पढ़ती है और हॉस्टल में ही रहती है. लेकिन उनके पति के व्यवहार में सुधार नहीं आया. तीन साल पहले भी उनकी पिटाई की गयी थी. इस मामले में कोर्ट में मुकदमा चल रहा है.
गला दबाने की कोशिश की : पायल
पायल सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह वह अपने मकान की छत पर कपड़ा फैलाने गयी थी. जब वह वापस आयी, तो उनके पति ने पहले फटकार लगायी और फिर बुरी तरह पीटा. इस दौरान उनका गला दबाने की कोशिश की गयी. वह बुरी तरह डर गयी और एसएसपी जितेंद्र राणा को फोन किया. इस पर पुलिस पहुंची, तब तक उनके पति घर से बाहर निकल गये थे. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने आरोपित नेता को थाने पर बुलाया है.