एक मार्च से हड़ताल पर जायेंगे अनुबंध पर बहाल डॉक्टर
पटना : बिहार अनुबंध चिकित्सक संघ की बैठक आइएमए भवन में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह व डॉ रणजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया कि 28 फरवरी तक मांगें पूरी नहीं होने पर एक मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे. बैठक में डॉ अमिताभ, डॉ दीपक सिंह, डॉ मेजर एसके सिंह, […]
पटना : बिहार अनुबंध चिकित्सक संघ की बैठक आइएमए भवन में कार्यकारी अध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह व डॉ रणजीत कुमार की अध्यक्षता में हुई. निर्णय लिया गया कि 28 फरवरी तक मांगें पूरी नहीं होने पर एक मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जायेंगे.
बैठक में डॉ अमिताभ, डॉ दीपक सिंह, डॉ मेजर एसके सिंह, डॉ फैज, डॉ मोइन व डॉ मुन्ना राम समेत सभी जिलों के अध्यक्ष व सचिव ने भाग लिया. मांगें : सभी अनुबंध चिकित्सकों को एक मार्च तक स्थायी करें. साक्षात्कार जनवरी तक पूरा करना था. सरकार द्वारा बिहार लोक सेवा आयोग को निर्देश किया जाये कि विशेष साक्षात्कार अभियान फरवरी 2015 में चला कर सभी सामान्य अनुबंध चिकित्सकों को एक माह में स्थायी करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को अंतिम मेधा सूची चिकित्सकों को दें. विदेश से अध्ययनरत चिकित्सकों को डिग्री अंक के रूप में 60 प्रतिशत अंक निर्धारित किया जाये.