भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे राजद व जदयू

पटना : जनहित के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए जदयू और राजद ने भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार तंत्र चला रखा है. सच्चई छुपाने के लिए सूचना आयोग को जान-बूझ कर नाकाम कर दिया गया है. आयोग के पास 42 हजार मामले लंबित हैं. जानकारी मांगने पर अगले साल भी जवाब मिलना मुश्किल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 6:36 AM
पटना : जनहित के मुद्दों से जनता का ध्यान हटाने के लिए जदयू और राजद ने भाजपा के खिलाफ दुष्प्रचार तंत्र चला रखा है. सच्चई छुपाने के लिए सूचना आयोग को जान-बूझ कर नाकाम कर दिया गया है. आयोग के पास 42 हजार मामले लंबित हैं. जानकारी मांगने पर अगले साल भी जवाब मिलना मुश्किल हो गया है.
देश विकासवाद पर चल रहा है, तो बिहार में सत्ता पक्ष के लोग कुरसीवाद की राजनीति में व्यस्त हैं. उक्त बातें रविवार को भाजपा नेता नंद किशोर यादव ने कहीं. उन्होंने सरकार को आंखें खोल कर हालात समझने की सलाह दी है. सरकार को सुशासन, विकास और जनहित के मुद्दों पर बिना वक्त गंवाये ध्यान देना होगा. उन्होंने कहा कि मांझी सरकार को झूठी घोषणाओं का अंबार लगाने के बजाय सच्चई का सामना करना चाहिए. अर्थव्यवस्था की रीढ़ किसान हैं, लेकिन आज स्थिति दयनीय है. धान खरीद,भुगतान और बोनस वितरण में लूट-खसोट है. खाद की कालाबाजारी को ले कर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. गलत बिल पेश कर के केंद्र पर चावल का ढाई हजार करोड़ रुपये बकाया होने का आरोप मढ़ा जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version