मांस दुकान के लिए सरकार देगी पांच लाख का अनुदान-सं
उद्योग मंत्री डा भीम सिंह ने की घोषणासंवाददाता, पटनामीट शॉप के आधुनिकीकरण व खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अनुदान देगी. मीट शॉप पर उपकरण या अन्य टेक्निकल सिविल वर्क पर होनेवाले खर्च पर 50 फीसदी या कुल खर्च पर अधिकतम पांच लाख का अनुदान मिलेगा. उद्योग मंत्री डॉ भीम सिंह ने […]
उद्योग मंत्री डा भीम सिंह ने की घोषणासंवाददाता, पटनामीट शॉप के आधुनिकीकरण व खाद्य प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अनुदान देगी. मीट शॉप पर उपकरण या अन्य टेक्निकल सिविल वर्क पर होनेवाले खर्च पर 50 फीसदी या कुल खर्च पर अधिकतम पांच लाख का अनुदान मिलेगा. उद्योग मंत्री डॉ भीम सिंह ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि खुले में मांस की बिक्री पर रोक लगाने के लिए पहले से कानून बना है. लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल करते हुए दुकान में मांस की बिक्री हो, इसके लिए सरकार बढ़ावा देने जा रही है. दुकान को आधुनिकीकरण करने में सरकार सहयोग करेगी. दुकान में फ्रीजर, क्लीनर आदि उपकरण के लिए राशि मिलेगी. इसके अलावा बूचड़खाने के निर्माण के लिए भी सरकार अनुदान देगी. बूचड़खाने के निर्माण में कुल खर्च का 35 फीसदी या अधिकतम पांच करोड़ तक अनुदान मिलेगा. मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य प्रसंस्करण मिशन के तहत देश भर में यह योजना चलायी जा रही है. बिहार में योजना के तहत लोगों को सहयोग किया जायेगा. श्री सिंह ने कहा कि बूचड़खाने के निर्माण के लिए अब तक दो प्रस्ताव मिला है. इसमें अररिया से मेसर्स अल समीर एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड का 44 करोड़ व सिवान से अल करीम ने 50 करोड़ का निर्माण खर्च का प्रस्ताव दिया है. अनुदान लेने के लिए मिशन के तहत दिये गये शर्त का पालन आवश्यक है.