मनोज श्रीवास्तव को सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस के डीजी का प्रभार
पटना. राज्य सरकार ने विभागीय जांच आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव को सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस के महानिदेशक का अतिरिक्त पदभार सौंपा है. इसके साथ ही सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस के डीजी अशोक कुमार सिन्हा का इस्तीफा सरकार ने 28 जनवरी के प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना […]
पटना. राज्य सरकार ने विभागीय जांच आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव को सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस के महानिदेशक का अतिरिक्त पदभार सौंपा है. इसके साथ ही सेंटर फॉर गुड गवर्नेंस के डीजी अशोक कुमार सिन्हा का इस्तीफा सरकार ने 28 जनवरी के प्रभाव से स्वीकार कर लिया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक, औरंगाबाद के डीडीसी भुवनेश्वर मिश्रा को श्रम कल्याण समिति में अपर निदेशक बनाया गया है. बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और औरंगाबाद में ंएडीएम के रूप में कार्यरत सुरेश प्रसाद साह को वहां के डीडीसी पद के लिए प्राधिकृत कर दिया है. इसी प्रकार नालंदा में कार्यरत सीनियर एडीएम अमित कुमार को जल संसाधन विभाग में भू अर्जन पदाधिकारी बनाया गया है.