पटना कॉलेज में रविंद्र राजहंस का अभिनंदन
संवाददाता, पटना पटना कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र और हिंदी के प्रतिष्ठित कवि प्रो. (डॉ.) रवीन्द्र राजहंस का अभिनंदन किया गया. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवल किशोर चौधरी ने की. प्रो. राजहंस का स्वागत करते हुए हिंदी के कवि एवं पटना कॉलेज के अंग्रेजी के प्राध्यापक प्रो. अरूण कमल ने उनके योगदान एवं […]
संवाददाता, पटना पटना कॉलेज के पूर्ववर्ती छात्र और हिंदी के प्रतिष्ठित कवि प्रो. (डॉ.) रवीन्द्र राजहंस का अभिनंदन किया गया. समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो. नवल किशोर चौधरी ने की. प्रो. राजहंस का स्वागत करते हुए हिंदी के कवि एवं पटना कॉलेज के अंग्रेजी के प्राध्यापक प्रो. अरूण कमल ने उनके योगदान एवं महव पर अपने विचार व्यक्त किये. मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र झा एवं हिंदी विभाग के प्राध्यापक प्रो. बलराम तिवारी एवं प्रो. तरूण कुमार ने उनके अभिनंदन के साथ उनके साहित्यिक व्यक्त्वि पर प्रकाश डाला. प्रो. राजहंस ने पटना कॉलेज के अपने विद्यार्थी जीवन के संस्मरण सुनाते हुए अपनी कविताओं के पाठ भी किये जिसे श्रोताओं ने काफी सराहा. समारोह में स्नातकोत्तर विभागों एवं कॉलेज के अनेक शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ अच्छी संख्या में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति थी. अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में प्राचार्य प्रो. चौधरी ने ऐसे आयोजनों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अनेक भावी कार्यक्रमों की जानकारी दी. पटना कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. शरदेन्दु कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.