छपरा (सारण) . पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने पहलेजा ओपी इंचार्ज अमरजीत कुमार तथा सोनपुर थाना के एसआइ श्रीराम राम समेत दो पुलिस पदाधिकारियों को सोमवार की देर संध्या निलंबित कर दिया. दोनों पदाधिकारियों पर लंबित मुकदमों के निष्पादन में लापरवाही बरतने तथा सरकारी आदेशों की अवहेलना करने का आरोप है. एसपी ने बताया कि मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस पदाधिकारियों को लंबित मुकदमों का निष्पादन निर्धारित समय सीमा के अंदर किये जाने का आदेश दिया गया था. बावजूद इसके पदाधिकारियों द्वारा मुकदमों के निष्पादन में रूची नहीं दिखाये जाने के कारण यह कार्रवाई की गयी है. उपद्रव मचाने के आरोप में चार गिरफ्ताररिविलगंज . थाना क्षेत्र के सेंगर टोला में सरस्वती जी की प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान शनिवार को उपद्रव मचाने वाले चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि जुलूस के दौरान अश्लील गाना बजाने को लेकर उपद्रव मचाने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये चारों लोगों पर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मीयों को रोड़ेबाजी कर घायल करने का भी आरोप है. बताते चले कि पकड़े गये उपद्रवियों ने जुलूस के दौरान तोड़फोड़ व आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया था.
पहलेजा ओपी इंचार्ज समेत दो निलंबित (छपरा सारण की खबर)
छपरा (सारण) . पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने पहलेजा ओपी इंचार्ज अमरजीत कुमार तथा सोनपुर थाना के एसआइ श्रीराम राम समेत दो पुलिस पदाधिकारियों को सोमवार की देर संध्या निलंबित कर दिया. दोनों पदाधिकारियों पर लंबित मुकदमों के निष्पादन में लापरवाही बरतने तथा सरकारी आदेशों की अवहेलना करने का आरोप है. एसपी ने बताया कि […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है