जेपी विवि के वीसी सहित सात पर प्राथमिकी दर्ज

उत्तरपुस्तिका खरीद में अनियमितता का मामलाछपरा (नगर). उत्तरपुस्तिका खरीद में अनियमितता के मामले में जेपीविवि के कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता समेत सात लोगों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कुलपति के अलावा जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें विवि के तत्कालीन एफए प्यारे मोहन सहाय, एफओ सोने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2015 10:03 PM

उत्तरपुस्तिका खरीद में अनियमितता का मामलाछपरा (नगर). उत्तरपुस्तिका खरीद में अनियमितता के मामले में जेपीविवि के कुलपति प्रो द्विजेंद्र गुप्ता समेत सात लोगों के खिलाफ निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. कुलपति के अलावा जिन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उनमें विवि के तत्कालीन एफए प्यारे मोहन सहाय, एफओ सोने लाल सहनी, विवि क्रय समिति के सदस्य डॉ अनिता, डॉ अजीत तिवारी व डॉ सरोज कुमार वर्मा और चंद्रकला यूनिवर्सल प्राइवेट लिमिटेड (सीयूपीएल) के निदेशक शामिल हैं. मालूम हो कि विवि प्रशासन ने 2014 में करोड़ों रुपये की उत्तरपुस्तिकाओं की खरीदारी बिना टेंडर के ही सीयूपीएल कंपनी से की गयी थी. सीयूपीएल को 32 पन्नोंवाली उत्तरपुस्तिका के लिए 12.50 रुपये की दर भुगतान से किया गया था. वीसी सहित कई अधिकारियों से हुई थी पूछताछइस मामले में आरएसए नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने शिकायत की थी. इसके बाद निगरानी की टीम ने कई चरणों में विवि में आकर मामले की जांच के साथ ही खरीदारी से जुड़े विवि के पदाधिकारियों व कुलपति से भी अलग-अलग पूछताछ की थी. इतना ही नहीं, निगरानी की टीम ने विवि अंतर्गत छपरा, सीवान व गोपालगंज जिलों के विभिन्न कॉलेजों में जाकर परीक्षाओं में प्रयुक्त उत्तर पुस्तिकाओं व कॉलेज स्टोर में रखी गयीं उत्तर पुस्तिकाओं का भी जायजा लिया था. कुलपति सहित अन्य पर निगरानी द्वारा मामला दर्ज करने के खबर पहुंचने के साथ ही विवि परिसर में चर्चाओं का बाजार गरम है.

Next Article

Exit mobile version