एनएच 30 ए पर बेहोशी की हालत में मिले पांच लोग
बेहोश लोगों में एक पुरुष, एक महिला व तीन बच्चे शामिलसड़क किनारे झाड़ीनुमा स्थान पर बेहोश पड़े थे सभी लोगनगरनौसा. एनएच 30 ए पर नगरनौसा से थोड़ी दूर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के हरि बिगहा के पास सड़क किनारे एक झाड़ीनुमा स्थान से बेहोशी की हालत में पांच लोग मिले हैं. बेहोश लोगों में एक पुरुष,एक […]
बेहोश लोगों में एक पुरुष, एक महिला व तीन बच्चे शामिलसड़क किनारे झाड़ीनुमा स्थान पर बेहोश पड़े थे सभी लोगनगरनौसा. एनएच 30 ए पर नगरनौसा से थोड़ी दूर शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के हरि बिगहा के पास सड़क किनारे एक झाड़ीनुमा स्थान से बेहोशी की हालत में पांच लोग मिले हैं. बेहोश लोगों में एक पुरुष,एक महिला व तीन बच्चे शामिल हैं. बच्चों में दो बालिका व एक बालक हैं. सोमवार की संध्या करीब साढ़े तीन बजे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर शाहजहांपुर के थानाध्यक्ष राम सेवक राउत ने झाड़ी के पास बेहोशी की अवस्था में पड़े पांच लोगों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दनियावां में ले जाकर भरती कराया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहोशी की हालत वाले इन सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. शाहजहांपुर के थानाध्यक्ष राम सेवक राउत ने बताया कि घटनास्थल से एक पानी से भरी बोतल मिली है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस पानी के बोतल में शायद जहर मिला होगा.