राजद ने याद किया शहीद जगदेव बाबू को
संवाददाता,पटना राजद की ओर से सोमवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 93 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. अमर शहीद को याद करते हुए पर्वू केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह […]
संवाददाता,पटना राजद की ओर से सोमवार को अमर शहीद जगदेव प्रसाद की 93 वीं जयंती समारोह का आयोजन किया गया. राजद के प्रदेश कार्यालय में आयोजित समारोह में नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला. अमर शहीद को याद करते हुए पर्वू केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि जो कौम अपने पुरखों को याद करती है, उसे कोई नहीं मिटा सकता. उन्होंने आजीवन वंचितों के सुराज लाने के लिए संघर्ष किया. आरक्षण की व्यवस्था सामाजिक न्याय की अवधारणा पर आधारित है. वर्तमान समय में 31 फीसदी वोट पर राज चल रहा है. जगदेव बाबू को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब समरस समाज की स्थापना की जाये. वंचितों को उनका हक मिले. समारोह की अध्यक्षता किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा ने किया. शहीद जगदेव बाबू को याद करनेवालों में प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव, श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, आलोक कुमार मेहता, राजनीति प्रसाद, बसावन भगत, धर्मेंद्र यादव, प्रवक्ता एजाज अहमद, शक्ति सिंह यादव, निराला यादव, खुर्शीद आलम सिद्दीकी सहित अन्य नेता मौजूद थे.