आज आधे पटना में बिजली संकट
आठ फीडरों के मेंटेनेंस के कारण एक से आठ बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित पटना : आठ फीडरों सदाकत आश्रम, खगौल-एक, दीघा, साउथ, पेसू-नौ, मौर्यालोक, पीजी-दो व रेलवे फीडरों का मेंटेनेंस किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य सुबह 10 से शाम के छह बजे तक होगा. इस दौरान इन फीडरों के क्षेत्र में एक से आठ […]
आठ फीडरों के मेंटेनेंस के कारण एक से आठ बजे तक बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
पटना : आठ फीडरों सदाकत आश्रम, खगौल-एक, दीघा, साउथ, पेसू-नौ, मौर्यालोक, पीजी-दो व रेलवे फीडरों का मेंटेनेंस किया जायेगा. मेंटेनेंस कार्य सुबह 10 से शाम के छह बजे तक होगा. इस दौरान इन फीडरों के क्षेत्र में एक से आठ बजे तक बिजली आपूर्ति
बाधित रहेगी.
प्रभावित क्षेत्र
कुर्जी मोड़, लोयला स्कूल, चश्मा सेंटर, गोसाईं टोला, एलसीटी घाट, एसके पुरी, आनंदपुरी, सहदेव महतो मार्ग, पंत भवन, बीसी रोड, नेहरू नगर, पोलसन रोड, हरीपुर कॉलोनी, दीघा चौहटा, रेलवे कॉलोनी, मिका कॉलोनी, एनपी सिन्हा रोड, कांग्रेस मैदान, ओल्ड अरविंद महिला कॉलेज, बुद्ध मूर्ति, लोहानीपुर, गोरिया स्थान, जगत नारायण रोड, जमाल रोड, एक्जिबिशन रोड, फ्रेजर रोड, गोरिया टोली, लालजी टोला, दूरदर्शन भवन, छज्जूबाग, गोरिया मठ, मौर्यालोक कॉम्प्लेक्स, अदालतगंज, न्यू डाकबंगला रोड, एसपी वर्मा रोड, बैंक रोड डाकबंगला, स्टेशन रोड, सीडीए बिल्डिंग, महाराजा कॉम्प्लेक्स आदि इलाका शामिल है.
बिजली बिल भुगतान के लिए मिली मोहलत
पटना : सरकारी भवनों पर बिजली बिल बकाया पर पटना हाइकोर्ट के कड़े तेवर से सकते में आयी सरकार ने 15 दिनों में पैसे का भुगतान करने का आश्वासन दिया है. न्यायाधीश आरके दत्ता की अध्यक्षतावाले खंडपीठ में सोमवार को सरकार की ओर से पैसे के भुगतान के लिए 15 दिनों की मोहलत मांगी गयी. कोर्ट ने सरकार को मोहलत दे दी है. अब इस मामले की की अगली सुनवाई 16
फरवरी को होगी. कोर्ट ने शुक्रवार को राज्य सरकार
को 72 घंटे का समय देते हुए 853 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा था. कोर्ट के निर्देश पर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने कहा था कि सरकार पैसे का भुगतान करेगी.