सरकार के मुखिया हैं सीएम, मंत्रियों से विवाद खुद सुलझाएं : वशिष्ठ
संवाददाता, पटनाप्रदेश जदयू ने कहा है कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मंत्रियों के बीच बेहतर समन्वय बनाने की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री की है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री सरकार के मुखिया होते हैं. यदि कोई आपसी समस्या होती है, तो मंत्रियों से बातचीत कर उन्हें रास्ता निकालना चाहिए. उन्होंने […]
संवाददाता, पटनाप्रदेश जदयू ने कहा है कि मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और मंत्रियों के बीच बेहतर समन्वय बनाने की जिम्मेवारी मुख्यमंत्री की है. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री सरकार के मुखिया होते हैं. यदि कोई आपसी समस्या होती है, तो मंत्रियों से बातचीत कर उन्हें रास्ता निकालना चाहिए. उन्होंने कहा कि मंत्रियों के साथ मतभेद को मांझी को स्वयं सुलझाना चाहिए. यह उनकी टीम है और वे सरकार चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मांझी के कुछ बयानों से पार्टी को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें ऐसे बयानों से बचने के लिए कहा गया है. केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती द्वारा मांझी को गरीबों का मसीहा बताये जाने पर श्री सिंह ने कहा कि जदयू में कई अन्य ऐसे नेता हैं, जो कि प्रशंसा के लायक हैं. अगर भाजपा उनकी तारीफ करे, तो हमें खुशी होगी, लेकिन वह ऐसा नहीं कर रही है और केवल मांझी की ही तारीफ कर रही है. गौरतलब है कि पथ निर्माण मंत्री ललन सिंह व वन एवं पर्यावरण मंत्री पीके शाही ने अधिकारियों के तबादले को लेकर मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह को शिकायत पत्र भेजा था. इस पर सोमवार को मांझी ने कहा था कि पथ निर्माण विभाग से अपेक्षित परिणाम नहीं आ रहे थे.